EPFO से मिला बड़ा अपडेट, आपके पीएफ खाते में ब्‍याज का पैसा कब तक आएगा?

मिल रही जानकारी के मुताबिक आम चुनाव के कारण देरी हुई है, जिसके बाद अब जुलाई तक इस काम को पूरा करने की संभावना बनी हुई हैं।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPFO से मिला बड़ा अपडेट, आपके पीएफ खाते में ब्‍याज का पैसा कब तक आएगा?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों पीएफ खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी जारी की है। बता दें कर्मचारी भविष्य निधि के मेंबर्स को काफी समय से अपने खाते में ब्याज की राशि के जमा होने का इंतजार बना हुआ है। ऐसे सभी 6 करोड़ से भी अधिक पीएफ खात धारकों के लिए EPFO की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है, जिसके तहत EPFO अपने सदस्यों के खाते में अगले महीने (जुलाई) तक ब्याज का पैसा जारी कर सकता है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

8.25% की ब्याज दर को दी गई थी मंजूरी

EPF सदस्यों के पीएफ खाते में ब्याज का पैसा जारी करने के लिए वित्त मंत्रालय की और से जल्द ही आधिकारिक सूचना जारी हो सकती है। EPFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (Central Board of Trustees) की और से वित्त वर्ष 24 के लिए फरवरी में EPF ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा के गई थी, जिससे EPF की ब्याज दरें जो वित्त वर्ष 2022-23 तक 8.15% थी, यह 2023-24 के लिए बढ़कर 8.25% हो गई हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हालांकि इसपर अभी भी वित्त मंत्रालय द्वारा औपचारिक अधिसूचना का इंतजार बना हुआ है। इस मामले में सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आम चुनाव के कारण देरी हुई है, जिसके बाद अब जुलाई तक इस काम को पूरा करने की संभावना बनी हुई हैं। सरकार के अनुमोदन के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ पर के 6 करोड़ से अधिक ग्राहकों के खाते में ब्याज का पैसा जारी किया जाएगा।

पीएफ खाते में ब्‍याज का पैसा आया है या नही ऐसे करें पता

EPFO के सदस्य अपने अकाउंट में ब्याज का पैसा आया है या नहीं यह जानने के लिए अपने EPF अकाउंट का पासबुक चेक कर सकते हैं, EPF पासबुक को आप EPFO पोर्टल के जरिए मिस्ड कॉल या SMS जैसे सुविधाओं के जरिए भी चेक कर सकते हैं।

EPFO पोर्टल पर कैसे चेक करें पासबुक

पोर्टल पर पासबुक चेक करने के लिए आपका UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिवेटेड होना चाहिए, जिसके आबाद आप निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके अकाउंट में पैसें आए हैं या नहीं यह चेक कर सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आप EPFO पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर ‘Our Services‘ टैब पर जाएं फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees‘ का चयन कर लें।
  • इसके बाद सर्विस कॉलम के नीचे ‘Member Passbook‘ पर क्लिक कर दें।
  • अब अगले पेज में आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब नीचे दिए गए केपी कोड को भरकर लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको मेंबर आईडी दर्ज करनी होगी।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर ईपीएफ बैलेंस की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

SMS के जरिए चेक करें ईपीएफ पासबुक

ग्राहक जिनके सभी दस्तावेज UAN से लिंक हैं वह SMS सर्विस के जरिए भी अकाउंट में बैलेंस चेक कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको EPFOHO UAN ENG (या ENG की जगह आप जिस भी भाषा में मैसेज प्राप्त करना चाहते हैं, जैसे हिंदी के लिए HIN कोड डालें) लिखकर 7738299899 नंबर पर SMS करना होगा, जिसके बाद आपको ईपीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

मिस्ड काल से ऐसे करें चेक

SMS के अलावा आप मिस्ड कॉल करके भी EPF पासबुक चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको 011-2290146 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा, जिसके बाद आपके पास एक SMS आ जाएगा, जिसमें आपका अकाउंट बैलेंस शो हो जाएगा। हालांकि यह एसएमएस आपको तभी प्राप्त होगा जब आपको EPF अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, साथ ही आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ आपका बैंक अकाउंट अंबर भी आपके UAN से लिंक होना जरूरी है।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें